इन्दौर। शिवाजीराव कदम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा संचालित कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज-एटीसी में “वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह” मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वन्य प्राणी के संरक्षण और महत्व को बताने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन इंदौर के चिड़ियाघर में किया। इस नाटक के माध्यम से समाज को वर्तमान परिवेश में वन्यजीवों की अहम भूमिका बताते हुए उनके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विशाल मेहता ने बताया कि वर्तमान परिवेश में वन्य प्राणी विलुप्त होते जा रहे हैं। इनका संरक्षण अति आवश्यक है और इसके लिए समाज को जागरुक होना होगा।डायरेक्टर एफ एम एस, डॉ.सुमीत खुराना ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. दानिश खान और प्रो. गिरिजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
EVENT INFO :
- Start Date:October 6, 2021
- Start Time:11:00
- End Date:November 12, 2024
- Location:Zoo, Indore
- Website:www.skitm.in